बोकारो, सितम्बर 3 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार (हम आपको सुनते हैं...) आमजनों के लिए उम्मीद की नई किरण साबित हो रही है। वर्षों से लंबित मामलों को उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर मात्र आधे घंटे में सुलझा लिया गया। जनता दरबार में बसंत विहार चिरा चास निवासी पहुंचे राकेश कुमार व सेक्टर आठ निवासी श्याम सुंदर कुमार के चेहरे खुशी से खिल उठे जब उनकी समस्याओं का समाधान अधिकारियों ने तुरंत कर दिया। किसी को वर्षों से लंबित भूमि का रसीद मिला तो किसी को दिव्यांग पेंशन की मंजूरी। दोनों लाभुकों ने भावुक होते हुए कहा कि आज हमें सचमुच लगा कि जिला प्रशासन हमारे साथ है। मंगलवार को जनता दरबार में सेक्टर 8 निवासी श्याम सुंदर कुमार ने आत्महत्या करने की अनुमति का आवेदन उपायुक्त के समक्ष रखा। पेंशन को लेकर वर्षों तक भटकने व...