रिषिकेष, सितम्बर 10 -- एम्स ऋषिकेश ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें एम्स चिकित्सकों ने छात्र छात्राओं को किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या जैसी घटनाओं से बचने को प्रेरित किया। बुधवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ एम्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या प्रो. स्मृति अरोड़ा ने किया। उन्होंने प्रेरणादायी उद्बोधन में जीवन के मूल्य, मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल एवं आत्महत्या जैसी प्रवृत्तियों से दूर रहने का संदेश दिया। कहा कि आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नहीं है, बल्कि यह परिवार और समाज के लिए गहरी पीड़ा का कारण बनती है। जीवन में असफलताएँ और चुनौतियां आती हैं, लेकिन उनसे भागना नहीं चाहिए। विद्यार्थियों को अपनी परेशानियाँ माता-पिता, मित्रों या शिक्षकों से स...