भदोही, फरवरी 15 -- भदोही, संवाददाता। यूपी-112 के जवानों ने गुरुवार की रात एक युवक की जान बचाने का काम किया। सूचना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंच फांसी लगा रहे युवक को कमरे का दरवाजा तोड़कर बचा लिया। शुक्रवार को एसपी ने जवानों को नगद रिवार्ड देकर सम्मानित किया। शहर के छेड़ीवीर मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय रवि उर्फ प्रदुम पुत्र रामलखन शराब का सेवन गुरुवार की देर शाम किया था। किसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हुई और उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। साड़ी के फंदे से पंखे पर फांसी लगा कर लटक रहा था कि इस बीच, मामले से पीआरवी-6242 पुलिसकर्मियों को अवगत कराया गया। कुछ ही मिनटों में पहुंच कर जवानों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश कर गए। छत पंखा से लटक रहे युवक को नीचे उतारा और महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसका...