गुमला, जनवरी 28 -- विशुनपुर प्रतिनिधि विशुनपुर थाना क्षेत्र के मंजीरा बगीचा टोली निवासी 43 वर्षीय अनिल उरांव अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पत्नी सोमो देवी ने बताया कि उसके पति कई जगह से कर्ज लिए थे और पैसा वापस नहीं कर पा रहे थे। जिस कारण वह शराब का पिछले कुछ माह से अत्यधिक सेवन कर रहे थे । गुरुवार को वह अपने बच्चों के साथ भाई की शादी में मायके कंडरा गई हुई थी। उसके पति घर में अकेले थे। रविवार को पति से संपर्क नहीं हो पा रहा था,तो उसने पड़ोस के भतीजा को फोन कर पति बात कराने को कहा। पड़ोस का भतीजा अनिल उरांव के घर मे देखा गया ,तो देख घर के छत में लगे लकड़ी के सहारे अनिल ने गमछा से फांसी लगाकर लटक रहा था। घटना की सूचना पर मृतक की गांव लौटी और विशुनपुर थाना को जानकारी दी । पुलिस ने यूडी केस दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्...