मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पारिवारिक कलह से तंग एक महिला शुक्रवार की दोपहर आत्महत्या की नीयत से स्टेशन पहुंच गई। वह बदहवास थी। पहले पार्सल कार्यालय के पास मंडराती रही। जैसे ही मिथिला एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म एक पर आने की सूचना हुई, वह रेलवे लाइन की ओर भागी। कुछ यात्रियों को उसपर शक हुआ। वे उसके पीछे भागे। पूछताछ जब की जाने लगी तो वह रोने लगी। अपनी पीड़ा बतायी। तबतक सुरक्षा बल के जवान भी पहुंच गये। इसी दौरान उसके एक रिश्तेदार भी आ गये। सुरक्षाकर्मियों ने डांट फटकार और चेतावनी देकर महिला को रिश्तेदार के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर वह कचहरी में केस करने आयी थी। इसपर उसके परिवारवाले उसे मारने पीटने की धमकी देने लगे। इसके बाद वह आत्महत्या करने स्टेशन पहुंची थी। जीआरपी के प्रभारी थानेदार जयप्रक...