संतकबीरनगर, मई 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। महुली पुलिस ने शनिवार की रात आत्महत्या करने जा रहे एक युवक की जान बचाई। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक ने पारिवारिक कलह की वजह से आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। पुलिस ने युवक को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी नाथनगर भेजवाया। पुलिस ने दोबारा ऐसी हरकत न करने की युवक को नसीहत दी। ग्रामीणों ने पुलिस की सक्रियता की तारीफ की। एसओ रजनीश राय के मुताबिक काली जगदीशपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह में शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे कमरा बंद करके पंखे से लटक कर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों की गुहार पर आस-पास के लोग जुटे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल चौकी इंचार्ज अमित कुशवाहा और कांस्टेबल सनी यादव, कांस्टेबल सुदीप कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार ...