सहारनपुर, नवम्बर 6 -- घरेलू क्लेश से परेशान महिला आत्महत्या करने के इरादे घर से निकलने के दौरान मिशन शक्ति टीम ने उसे बचा लिया। जिसे बाद में उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव साखन खुर्द निवासी विवाहिता गृह क्लेश के चलते नहर में कूदकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से घर से निकल गई। गनीमत यह रहा कि जैसे ही वह नहर के निकट पहुंची तभी वहां ड्यूटी पर तैनात मिशन शक्ति टीम ने महिला को देखा और उसे बचा लिया। टीम बमुश्किल उसे समझाबुझा कर अपने साथ कोतवाली ले गई। जहां उसके परिजनों को बुलाकर महिला और उसके ससुरालियों को समझाने के उपरांत उसे पति के साथ घर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...