सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- परिजनों से नाराज होकर आत्महत्या करने के इरादे से निकली महिला को एंटी रोमियो टीम ने सकुशल बरामद कर लिया तथा समझा बुझाकर परिजनों को सौंप दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला की परिजनों से कहासुनी हो गई। जिससे नाराज होकर वह घर से चली गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस हरकत में आ गई। महिला उप निरीक्षक अनु परिहार ने बताया कि एक महिला परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई थी। जिसको सकुशल बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि परिजनों से नाराज होकर आत्महत्या करने के लिए जा रही थी। महिला को समझा बुझाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं दूसरी और महिला पुलिस टीम ने गांव बिड़वी में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरुक करते हुए आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी। साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट आदि की भी जान...