नई दिल्ली, जुलाई 29 -- नई दिल्ली के बंगाली मार्केट के एक गेस्ट हाउस में 25 साल के सीए ने मुंह में हीलियम गैस भरकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम धीरज कंसल है। वह हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे। मृतक के पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसमें लिखा है- मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। प्लीज, मेरी मौत पर दुखी न हों। आत्महत्या करना बुरा नहीं है, क्योंकि... पुलिस ने होटल रूम से बरामद सिलेंडर और पाइप के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया है।हीलियम गैस से ऐसे की खुदकुशी घटना 28 जुलाई की है। बाराखंभा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एयरबीएनबी होस्ट में ठहरा गेस्ट चेकआउट नहीं कर रहा और कमरे से बदबू आ रही है। पुलिस, एफएसएल, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो बेड पर धीरज का शव प...