प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। सर्किट हाउस में गुरुवार को बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की जयंती श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के रचयिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को नमन किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि वंदे मातरम मां भारती के प्रति अटूट प्रेम, बलिदान और आत्मसम्मान का ऐसा मंत्र है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में अनगिनत क्रांतिकारियों को प्रेरित किया। जो आज भी हर भारतीय के ह्दय में देशभक्ति की ज्वाला प्रज्ज्वलित करता है। हम सभी को उनके व्यक्तित्व से सीख लेने की जरूरत है। डिप्टी सीएम ने कहा कि बंकिम चंद्र ने आजादी की लड़ाई में भारत के तिरंगे का मान बढ़ाने का कार्य किया है। वंदे मातरम् की वजह से लाल किले से यूनियन जैक को हमेशा के लिए उतार दिया गया। इस दौरान सामूह...