पलामू, जून 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त समीरा एस ने मंगलवार को प्रत्यर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को देय सरकारी लाभ के संदर्भ में कृत कार्रवाई की समीक्षा की। सामान्य शाखा प्रभारी रश्मि रंजन से आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की जानकारी उपायुक्त को दी। इस क्रम में ताया कि कुल आठ आत्मसमर्पित नक्सलियों को देय राशि नियमानुसार दी जानी है। तीन आत्मसमर्पित नक्सली को आवास के लिए जमीन भी उपलब्ध करा दी गई है। उपायुक्त ने शेष पांच आत्मसमर्पित नक्सलियों को भी आवास निर्माण के लिए चार-चार डिसमिल जमीन देने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सामान्य शाखा प्रभारी को अपर समाहर्ता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने की बात कही। बकाया राशि के संबंध में भी उन्होंने जानकारी ली। बताया गया कि पुनर्वास पैकेज व आवास ...