प्रयागराज, नवम्बर 8 -- पतंजलि ऋषिकुल में 'ऑन द मार्क, गेट सेट गो' पर शनिवार को विद्यार्थियों के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता चिन्मय मिशन दक्षिण अफ्रीका के स्वामी अभेदानंद ने कहा कि जीवन की हर दौड़ में सफलता प्राप्त करने के लिए तीन बातों को सदैव याद रखना चाहिए। पहला अपने लक्ष्य को स्पष्ट रूप से निर्धारित करें, दूसरा पूरी तैयारी और मनोबल के साथ आगे बढ़ने की योजना बनाएं और तीसरा आत्मविश्वास एवं परिश्रम के साथ कार्यारंभ करें। उदाहरणों और प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से उन्होंने बताया कि आत्मसंयम, दृढ़ निश्चय और सकारात्मक सोच से ही व्यक्ति अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है। उन्होंने शारीरिक, भावनात्मक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने की सलाह दी। विद्यालय की उपाध्यक्ष डॉ. कृष्णा गुप्ता ने कहा कि यदि हम आत्मविश्वास, अनुशासन और निरं...