रांची, जनवरी 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), रांची में शुक्रवार को एक्जीक्यूटिव पीएचडी बैच-2025 की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम अनुभवी पेशेवरों के लिए है। उद्घाटन सत्र में शिक्षाविद्, अंतरराष्ट्रीय विद्वान, वर्तमान शोधार्थियों आदि की सहभागिता रही। मुख्य अतिथि प्रो विकास कुमार, डिप्टी वाइस चांसलर (रिसर्च एवं इनोवेशन), यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ, यूके ने पीएचडी को जीवन परिवर्तक अनुभव बताते हुए आत्मसंयम, दृढ़ता और निरंतर प्रयास को सफलता की कुंजी बताया। आईआईएम रांची के निदेशक प्रो दीपक कुमार श्रीवास्तव ने संस्थान की शोध संस्कृति का जिक्र करते हुए बताया कि आईआईएम रांची प्रतिवर्ष 170-180 शोध पत्र प्रकाशित करता है, जिनमें से लगभग आधे उच्च गुणवत्ता वाले जर्नलों में प्रकाशित होते हैं। नए शोधार्थियों का स्वागत करते हुए डॉक...