बक्सर, अगस्त 5 -- पेज 4, बक्सर, हिप्र। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में आत्माशाषी पर्षद की बैठक की गई। जिला कृषि अधिकारी ने एजेंडावार समीक्षा प्रारंभ की। समीक्षा के क्रम में बताया कि आत्मा द्वारा किसानों के लिए प्रशिक्षण, परिभ्रमण, किसान पाठशाला इत्यादि की कार्य योजना तैयार की गई है। डीएम ने किसानों के लिए मॉडल कृषि फार्म पर गहन समीक्षा की। पाया कि पूर्व में कई बार निदेशित किए जाने के बावजूद भी अब तक इसमें अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है। इसको लेकर उन्होंने संबंधित स्थलों पर क्या-क्या कार्य किया गया है, इसका विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने को कहा। साथ ही उक्त मॉडल कृषि फार्म को शीघ्र विकसित करने का निर्देश दिया। मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए जिला मत्स्य अधिकारी को आत्मा से...