काशीपुर, सितम्बर 23 -- काशीपुर। एमेंशन, कुमाऊं प्लाज़ा का वातावरण रविवार को हील एंड ग्रो वर्कशाप में देशभर में प्रसिद्ध एनएलपी एवं एक्सेस कांशियसनेस प्रैक्टिशनर, शैमैनिक एवं मुनाय-की राइट्स प्रैक्टिशनर, ट्रांस हीलर और लेखिका स्वाति गुप्ता ने प्रतिभागियों को जीवन के प्रति नया दृष्टिकोण देने का प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...