वाराणसी, फरवरी 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के परमानंदपुर परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अध्ययन केंद्र और आईक्यूएसी की तरफ से परिचर्चा हुई। 'स्त्री शिक्षा सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता विषय पर छात्रा अनुराधा, महिमा और सीमा ने शिक्षा और सुरक्षा पर चर्चा की। प्राचार्या प्रो. मिथिलेश सिंह ने छात्राओं को आत्मसुरक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता बताते हुए कहा कि सर्वप्रथम स्वयं को सशक्त करने और आत्मविश्वास जगाने की जरूरत है। महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. सुमन सिंह ने कहा कि स्वयं पर विश्वास करके ही विपरीत परिस्थितियों में प्रतिस्थापित किया जा सकता है। समाजशास्त्र विभाग की प्रो. आभा सक्सेना ने कहा कि समय आ गया है कि छात्राएं मुखर हों और अपने अंदर निहित गुण को पहच...