बगहा, दिसम्बर 24 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय आजकल के समय में बच्चों के सामने अपने उद्देश्य से भटकने के बहुत सारे साधन है। मोबाइल और अन्य उपकरणों से बच्चे भटक जाते हैं। ऐसे में लक्ष्य साधकर आत्मविश्वास से यदि बच्चे पढ़ाई करें तो उन्हें निश्चित सफलता मिलेगी। उक्त बातें डीआईजी हरकिशोर राय ने बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव में कहीं। सरस्वती विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव का उद्घाटन डीआईजी हरकिशोर राय बेतिया विधायक रेणु देवी, लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक फणीश्वर नाथ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बेतिया विधायक रेणु देवी ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय शिक्षा के साथ संस्कार भी देते हैं। बच्चों को एक बेहतर नागरिक बनाने की शिक्षा देते हैं। यहां पर बच्चों...