अलीगढ़, मई 12 -- फोटो.... भगवान विष्णु के अवतारों का हुआ पूजन अर्चन. अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान नृसिंह की जयंती, वहीं पूर्णिमा को कूर्म जयंती मनायी जाती है। माना जाता है कि भगवान विष्णु ने समय समय पर भक्तों की रक्षा के लिए अवतार लिए थे। इनमें मत्स्य, कूर्म, वराह, नृसिंह, वामन अवतार प्रमुख हैं। इन अवतारों की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को अनेकों पुण्य की प्राप्ति होती है। सोमवार को वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज की अध्यक्षता में भगवान नृसिंह मंदिर एवं खेरेश्वर महादेव मंदिर में भगवान विष्णु के नृसिंह एवं कुर्म अवतार की पूजा विधि विधान से हुई। आचार्य गौरव शास्त्री, रवि शास्त्री, ऋषि शास्त्री ने अनेक फलों के जूस से प्रतिमा का अभिषेक करवाया और रोली चंदन अक्षत से ...