मुजफ्फर नगर, मई 11 -- होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में विद्यार्थियों के लिए आत्मविश्वास निर्माण एवं कौशल वृद्धि विषय पर चल रहे तीन दिवसीय कार्यशाला का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर पब्लिक स्पीकर कुलविन्द्र कौर ने कक्षा 6 से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को पुनरावृत्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों को गृह कार्य का महत्व बताते हुए बच्चों से उनके पंसदीदा गृह कार्य के बारे में जानकारी ली। वहीं, किस प्रकार गुणवत्तापूर्ण गृह कार्य किया जा सकता है विषय पर कार्यकुशलता में भी वृद्धि विद्यार्थियों को समझायाई। कार्यक्रम के अंतिम दिन कुलविंद्र कौर ने बताया कि अपना एक पंसदीदा विषय अवश्य चुने, क्योंकि हर किसी को सभी विषय पंसद नहीं आते, लेकिन किसी विषय को अपना दोस्त बनाओ, जिससे कि आप धीरे-धीरे सभी विषयों को अपना सको। इसके बाद आथर शैरी ने कक्षा 10 से...