मुजफ्फर नगर, मई 9 -- होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज जडौदा के सभागार में विद्यार्थियों के लिए आत्मविश्वास निर्माण एवं कौशल वृद्धि विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ कोच एवं टे्रनर पब्लिक स्पीकिंग मुख्य वक्ता ऑथर शैरी, कुलविन्द्र कौर, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, चैयरमेन रीटा दहिया, धीरज बालियान एवं रजनी शर्मा द्वारा किया गया। शुक्रवार को कालेज में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में मंच कुशलता के विकास में वृद्धि करना एवं अपनी योग्यता को बढाना है। सर्वप्रथम बच्चों को अच्छा वक्ता बनने के गुर बताये गये, जिसमें बताया गया कि अच्छा वक्ता बनने के लिए सबसे पहले एक अच्छा स्रोता बनना बहुत जरूरी है। ऑथर शैरी के द्वारा बच्चों को मंच पर बोलते समय घबराहट और बैचेनी को दूर करने के लिए मुख्य बिन्दु बताये गये। ऑथर शैरी ने आत्मविश्वास में ...