पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने मोबाइल ई.वी.एम. डेमोंस्ट्रेशन वैन को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाताओं में जागरूकता के लिए मोबाइल वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायेगा। जिला में स्थित प्रत्येक मतदान केन्द्र भवनों, निर्वाचक साक्षरता क्लबों आदि में मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वैन (एमडीवी) चलाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसका परिचालन पूर्णिया जिलान्तर्गत सभी 07 (सात) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 1176 मतदान केन्द्र भवनों में किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम विभागीय निर्देश के आलोक में निर्वाचन की घोषणा से पूर्व पूर्ण कर लिया जाना है। निर्वाचन की घोषणा के बाद मतदाताओं के बीच ईवीएम का किसी भी प्रकार का भौतिक प्रदर्शन नहीं किया जायेगा। सातों विधान...