सीवान, नवम्बर 24 -- दरौली, एक संवाददाता। जेआर कान्वेंट, दोन में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल और प्रोजेक्ट्स को देखकर एसपी प्रभावित हुए। उन्होंने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया, जहां बच्चों ने धाराप्रवाह अंग्रेजी में अपने मॉडल की जानकारी देकर अतिथियों का दिल जीत लिया। एसपी मनोज तिवारी ने कहा कि बच्चों में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास सफलता की कुंजी हैं। प्रदर्शनी में बच्चों ने कुल 53 मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, न्यूक्लियर पावर प्लांट, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन, जल प्रबंधन, रॉकेट लॉन्चर, मैथ्स सिटी और थ्री-डी होलोग्राम जैसे मॉडल प्रमुख रहे। अतिथियों ने बच्चों से संबंधित प्रश...