मोतिहारी, नवम्बर 22 -- मोतिहारी। शहर के मुंशी सिंह महाविद्यालय में बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के ग्रीष्मकालीन सत्र (2025-26) के नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत सह विधिवत उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य सह प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो. एम एन हक़ ने छात्रों को संबोधित करते हुए आत्मानुशासन, आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम को ही सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा से चयनित होकर केंद्र में आए छात्रों को सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी पर केंद्रित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने समाज, अपने परिवार और अपने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उदाहरण बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समय के प्रबंधन ...