पाकुड़, सितम्बर 28 -- पाकुड़। प्रतिनिधि एलीट पब्लिक स्कूल में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने श्रद्धा, उत्साह और सृजनशीलता का अनोखा संगम प्रस्तुत किया। विद्यालय परिसर देवी मां की आराधना से गूंज उठा और हर कोना उल्लास व आस्था से भर गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रांगण में माता दुर्गा की मंत्रोच्चारण के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत दुर्गा महिषासुर संवाद एवं युद्ध पर आधारित नाट्य मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में अभिनय, भाव-भंगिमा एवं संवाद अदायगी से ऐसा समां बांधा। विद्यार्थियों ने गुजराती पारंपरिक संगीत पर गरबा और डांडिया प्रस्तुत कर माहौल को रंगीन बना दिया। सभी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चो...