अलीगढ़, जुलाई 20 -- मंडलायुक्त ने सिविल सेवा अभ्यर्थियों को दिए सफलता के मंत्र आई-कॉप सूत्र के माध्यम से आत्मविश्वास, अनुशासन एवं जानकारी पर दिया जोर अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। देश की भावी रीढ़ बनने की दिशा में अभ्यर्थियों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यवहारिक सोच, अनुशासन, धैर्य और आत्ममूल्यांकन की आवश्यकता है। यह बातें रविवार को मंडलायुक्त संगीता सिंह ने डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए आगामी आरओ, एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से संवाद के दौरान कहीं। मंडलायुक्त ने कहा किउन्होंने विद्यार्थियों को आई-कॉप मंत्र देते हुए समझाया कि आई यानी इंफॉर्मेशन, सी यानी क्लियरिटी एवं कन्सन्ट्रेशन, ओ यानी ऑब्जर्वेशन और पी यानी प्रेजेंटेशन सही होना चाहिए। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा...