आगरा, सितम्बर 18 -- आगरा। वन यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्री राजेन्द्र सिंह कॉलेज, धीमीश्री में चल रहे शिविर में कर्नल इशिता ने एनसीसी कैडेट्स को भारतीय सेना में करियर के लिए प्रेरित किया। उन्होंने न केवल भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका और अवसरों के बारे में जानकारी दी। बल्कि उन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना आज महिलाओं को हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान कर रही है। एनसीसी के माध्यम से छात्राएं न केवल सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं, बल्कि वे राष्ट्र सेवा की दिशा में एक मजबूत आधार भी तैयार कर रही हैं। 10 दिवसीय शिविर के में ड्रिल प्रशिक्षण, शारीरिक दक्षता अभ्यास, फायरिंग, मैप रीडिंग, ग्रुप डिस्...