मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- कुसमरा। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कस्बा स्थित जगदीश प्रसाद गुप्ता स्मारक इंटर कॉलेज में महिला सुरक्षा एवं नाबालिगों की जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इंस्पेक्टर किशनी छत्रपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर मनीषा चौधरी और चौकी प्रभारी सुग्रीव सिंह ने छात्राओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया। छात्राओं को सुरक्षा के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इसमें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, वीमेन हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन 102, एंबुलेंस सेवा 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, अग्निशमन सेवा 101 शामिल हैं।...