बांका, सितम्बर 3 -- कटोरिया/चांदन (बांका) निज प्रतिनिधि। सुईया थाना क्षेत्र के पेसराहा गांव स्थित मोबाइल टावर के समीप मंगलवार को जमुई जिले के झाझा पुलिस और बालू माफियाओं में हिसंक झड़प हो गई। बालू माफिया काफी संख्या में इकट्ठे हो गए और ग्रामीणों की मदद से पुलिस पर हमला बोल दिया। जिससे बचने में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चला दी। गोली एक व्यक्ति के दाहिने पैर में लगी है। जख्मी सुईया थाना क्षेत्र के भूसी गांव के जीवलाल यादव का पुत्र पिंटू यादव बताया गया है। जख्मी का ईलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। जहां से उसे बेहतर ईलाज के लिए बांका रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इस झड़प में झाझा पुलिस के दो पुलिस अधिकारी एवं तीन महिला पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं। घटना की सूचना पर एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार, इंस्पेक्टर स...