पीलीभीत, मार्च 7 -- मरौरी ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भिलैया गांवखेड़ा में 24 दिवसीय बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण पूर्ण हो गया। बालिकाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षक प्रखर मिश्र ने बच्चों को चाप, नाका, ब्लाक, किक आदि विषय के बारे में बालिकाओं को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बालिकाओं के समाज में संकीर्ण मानसिकता के कारण होने वाली परेशानियों से बचाव, वूमेन हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग एवं संदिग्ध व्यक्ति द्वारा परेशान किए जाने पर अपने पास उपलब्ध संसाधन को हथियार के रूप में प्रयोग करने के बारे में प्रेरित किया। बताया गया कि पेन, पेंसिल, बैग, क्लेचर आदि का प्रयोग किया जा सकता है। प्रधानाध्यापक श्यामलाल, सुनील भारती ने प्रशिक्षित बालिकाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...