हापुड़, जून 2 -- मोदीनगर मार्ग स्थित श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास, संवादात्मक गतिविधियों, उनके जुनून एवं कौशल की पहचान एवं सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए दिनांक 10 दिवसीय समर कैम्प जारी है। रविवार को समर कैंप में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं प्रतिभा को निखारने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। आत्मरक्षा के लिए लाठी एवं तलवार चलाना, स्वास्थ्य रक्षा के लिए योग एवं म्यूजिकल पीटी, डम्बल आदि का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा दिया गया। छात्राओं ने उत्साह के साथ कैंप में प्रतिभाग किया। समस्त कार्यक्रम प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...