हल्द्वानी, मई 4 -- हल्द्वानी। आत्मरक्षा से राष्ट्र रक्षा तक के लिए रविवार को हरगोविंद सुयाल विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मेयर गजराज बिष्ट ने 51 महिलाओं को रामायण और त्रिशूल सौंपे। विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेयर ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए शास्त्र के साथ ही शस्त्र भी जरूरी है। अब महिला अबला नहीं सबला बन रही हैं। कहा कि राष्ट्र के साथ ही आत्मरक्षा के लिए अब सबको एकजुट होकर काम करना होगा। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सहमंत्री आनंद हर्बोला, जिला सहमंत्री गिरीश चंद्र पांडे, प्रमोद बोरा, अनिल भारतीय, रेणु शरण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...