गाजीपुर, जून 12 -- गाजीपुर (सैदपुर)। सामाजिक संस्था गौतम सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रांगण में गुरुवार को एक दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आशा ट्रस्ट अंतर्गत संचालित कैथी वाराणसी के आशा अध्ययन केंद्र भंदहां कला की 40 बालिका विद्यार्थियों को आत्मसुरक्षा हेतु मार्शल आर्ट का गुर सिखाए गया। गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षकों द्वारा आशा ट्रस्ट की बालिकाओं सहित उपस्थित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को भी ताइक्वांडो, क्वान की डो मार्शल आर्ट और बॉक्सिंग (मुक्केबाजी) का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबन्ध निदेशक अमित कुमार सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में प्रत्येक बालिकाओं को ताइक्वांडो, क्वान की डो मार्शल आर्ट और बॉक्सिंग जैसे खेलों से जुड़ना चाहिए, कारण क...