वाराणसी, जून 15 -- वाराणसी। विश्वकर्मा मार्शल आर्ट्स की ओर से सारनाथ के दानियालपुर में 10 दिनी निःशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था। रविवार को प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र दिए गए। संस्था के निदेशक रमाशंकर विश्वकर्मा, मुख्य अतिथि रोल बाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की संयुक्त सचिव एम. भावना, पूर्व सैनिक कारगिल योद्धा अजय कुमार सिंह ने समारोह का शुभारंभ किया। निदेशक ने बताया कि शिविर में हेयर पिन, पेन, चाभी, मोबाइल और हाथों का इस्तेमाल कर आत्मरक्षा कैसे की जा सकती है, इसकी जानकारी दी गई। शिविर में एकेडमी की सीनियर छात्राएं अंकिता कुशवाहा, तेजस्विनी विश्वकर्मा, खुशी राजभर, साधना गुप्ता, बेबी जायसवाल ने प्रशिक्षण दिया। शिविर में सीनियर स्टूडेंट संदीप प्रजापति, दीपू मौर्या, करन भारद्वाज और रेहान अंसारी का भी भरपूर सहयोग रहा। अतिथियों का स...