अलीगढ़, जून 2 -- फोटो.. छात्राओं ने सीधे आत्मरक्षा के गुर अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अचल ताल स्थित श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर परिसर में पिछले 15 दिनों से आत्मरक्षा कवच ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन चल रहा था। रविवार को शिविर का समापन हुआ। प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। महंत योगी कौशल नाथ, समाजसेवी राजाराम मित्र, युवा समाजसेवी अमलेश अग्रवाल, रविकर आर्य, विशाल चंद्र, निदेशक गौरव अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वो कृष्णा है, मां तुझे सलाम, राजस्थानी गीत घूमर घूमर, आजा नचले गीत की प्रस्तुति हुई। ताइक्वांडो प्रशिक्षण हिमानी अग्रवाल ने चारों दिशाओं में 16 मुष्टि प्रहार, प्राची, ईशा, नंदिनी और इशिका द्वारा एल्बो हिट, पूनम, रानी, खुशी वर्मा, जया वर्मा ने दण्ड प्रदर्शन किया। ईशा, कृष्णा चंद्...