बेगुसराय, मई 15 -- नावकोठी। उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैदपुर विष्णुपुर में आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र वितरण समारोह गुरुवार को हुआ। अध्यक्षता प्रभारी एचएम संजीत कुमार महतो ने की। बताया कि स्कूल परिसर में दिसंबर 24 में 24 दिवसीय आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इसमें नौवीं से 12वीं कक्षा तक के 49 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। ट्रेनर सुधांशु कुमार ने जूडो की बारीकियों को सिखाया। कहा कि बालिकाओं को विषम परिस्थितियों से निपटने का यह कारगर तरीका है। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर उनकी हौसला आफजाई की गयी। मौके पर शिक्षक हरिहर सहनी, श्रवण कुमार, अजय कुमार, सुरभि कुमारी, स्वाति कुमारी, जमील अहमद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...