सिमडेगा, दिसम्बर 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। इसाईयों का पवित्र माह दिसंबर को लेकर जिले भर के चर्चों में आध्यात्मिक माहौल गहराने लगा है। गुरुवार को संत अन्ना महागिरजाघर में क्रिसमस पर्व की तैयारी के तहत विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर क्रिसमस नोवेना, एडवेंट काल की विशेष पवित्र मिस्सा, सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया। मौके पर बिशप बिंसेंट बरवा की अगुवाई में विशेष प्रार्थनाएं भी की गईं। जिसमें प्रभु यीशु को मार्गदर्शक और उद्धारकर्ता के रूप में स्मरण किया गया। इस दौरान सिमडेगा धर्मप्रांत के सभी पुरोहित चर्च पहुंचे और शांतिपूर्ण वातावरण में प्रभु से आशीर्वाद की कामना की। बिशप बिन्सेंट बरवा ने पवित्र माह दिसंबर को लेकर गहरा आध्यात्मिक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दिसंबर केवल उत्सव का महीना नहीं, आत्ममंथन, पश्चाताप और प्रेम को जी...