मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती शुक्रवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जीरोमाइल स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष अमीत सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के एक ऐसे महान योद्धा थे जिन्होंने अपने आत्मसम्मान और मातृभूमि की रक्षा के लिए मुगलों से कई युद्ध लड़े। उनका जीवन हमें निडरता, आत्मबल और देशभक्ति की प्रेरणा देता है। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मौके पर सौरभ, आकाश सिंह राजपूत, अभिषेक सिंह, अमृत्य राज, पवन कुंवर, ऋतिक सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...