मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को संस्कृत विभाग के तत्वावधान में बहुआयामी रूप में नारी की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कॉलेज की प्राचार्य प्रो. चारू मेहरोत्रा ने कहा कि नारी सृष्टि की मूल आधारशिला है। वह एक ही समय में मां, बहन, पत्नी, शिक्षक और समाज में रहकर वैज्ञानिक और समाज सुधारक आदि की भूमिकाएं निभाती है। आज की नारी सीमाओं में नहीं बंधी, बल्कि हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। सशक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर नारी ही सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है। इस अवसर पर प्रो. सुधा सिंह, प्रो. सुदेश कुमारी, प्रो. करुणा आनंद, प्रो. प्रवीण सैनी, प्रो. रुपाली गुप्ता, डॉ. सीमा रानी, डॉ. अपर्णा तिवारी, प्रो. इंदु राजपूत, रोशनी प्रजापति आदि मौजूद रहीं।

हिंदी ...