बुलंदशहर, मार्च 3 -- औरंगाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला सादात में रविवार को नगर पंचायत कर्मचारियों ने आत्मनिर्भर वार्ड का बोर्ड लगा दिया। इससे नाराज होकर मोहल्लेवासियों ने सभासद के सामने बोर्ड को उखाड़कर फेंक दिया और कर्मियों के सामने जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की कर्मचारियों से नोकझोंक हुई। बाद में कर्मचारी बोर्ड को उठाकर ले गए। तब जाकर मामला शांत हुआ। बता दें कि नगर पंचायत क्षेत्र में पंद्रह वार्ड स्थापित है। नगर पंचायत स्तर से वार्ड 12 के मोहल्ला सादात को आत्मनिर्भर वार्ड बनाया गया था। आत्मनिर्भर वार्ड उसे माना जाता है जिसमें साफ सफाई के साथ पेयजल की बेहतर व्यवस्था,रोशनी के साथ पक्के नाली खड़ंजे हो। साथ ही उस वार्ड में विकास कार्य न कराने की क्षमता हो। रविवार की शाम नगर पंचायत के कर्मचारी आत्मनिर्भर वार्ड के बोर्ड क...