कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- भाजपा कार्यालय में बुधवार को संकल्प कार्यक्रम का हुआ आयोजन फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के निमित्त प्रोफेशनल सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण व जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि मयंकेश्वर शरण सिंह ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को आत्मनिर्भरता के संकल्प से जोड़ना और हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। वोकल फॉर लोकल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों, कारीगरों, स्ट्रीट वेंडर, लघु उद्योग और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना है। इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ 25 सितम्बर को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ...