विकासनगर, अक्टूबर 6 -- सहिया में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर कार्यशाला सम्पन्न सहिया, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून ग्रामीण के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विषय पर जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वक्ताओं ने आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी अपनाने की अपील की। कार्यशाला में मुख्य वक्ता रुचि भट्ट ने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री देहरादून ग्रामीण यशपाल सिंह नेगी ने कार्यकर्ताओं से स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार करने और उन्हें अपनाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अमित डबराल ने किया। जिला प्रभारी स्वराज विद्वान और जिला सह प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राणा ने भी आत्मनिर्भर भारत पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला प्रभारी...