बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- क्षेत्र पंचायत सभागार में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत मंडल महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद बुलंदशहर की अध्यक्ष दीप्ति मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाॅक प्रमुख नेहा यादव रहीं। मुख्य अतिथि दीप्ति मित्तल ने सभागार में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में मातृशक्ति के उत्थान के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतारी गई हैं, जिनसे महिलाओं को लाभ मिला है। भाजपा महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष डा. शोभा आनन्द ने कहा कि महिलाओं के राजनीतिक वर्चस्व के लिए मोदी सरकार ने 33 प्रतिशत आरक्षण भी दिया है। कार्यक्रम संयोजक कल्पना वर्मा, विद्यावती तोमर, मीनू गोयल, राजदुलारी सैनी, उपमा पालीवाल, सीमा चैहान, मीना आदि मौजूद रहे।

हिंद...