हापुड़, जुलाई 2 -- शाहपुर रोड पर स्थित डीएम पब्लिक स्कूल में आज 38 यूपी बटालियन, एनसीसी हापुड़ यूनिट के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर एक प्रेरणादायक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान की प्रासंगिकता और राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रबंधन श्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा केवल सीमाओं की रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का आत्मनिर्भर होना और रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी तकनीकों का विकास भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। गोष्ठी के दौरान कैडेट्स ने सैन्य आत्मनिर्भरता, आंतरिक व बाहरी सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, रक्षा उत्पादन में स्वदेशीकरण और युवाओं की सक्रिय भागीदारी जैसे महत्वपूर्...