लखीसराय, सितम्बर 27 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में शुक्रवार को आत्मनिर्भर भारत विषय पर क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जन आंदोलन कार्यक्रम (Mass Mobilisation Programme) के तहत संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्रों को आत्मनिर्भरता, नवाचार और स्वदेशी सोच को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य है । मौके पर कॉलेज के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा, नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित कर ही आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं को देश की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए आत्मनिर्भर भारत निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रूपेश कुमार झा, उद्योग विस्तार पदाधिकारी उपेंद्र नाथ तिवा...