रांची, अगस्त 16 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि यह दिन हम सब के लिए गौरवपूर्ण और पावन है। चारों ओर उत्सव का वातावरण है। यह गर्व की बात है कि देश में हर जगह बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। उन्होंने झारखंड विधानसभा की तरफ से सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। विधानसभा में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में विधायक, पूर्व विधायक, सभा सचिवालय के प्रभारी सचिव, सचिवालय के सभी पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। स्पीकर ने जोर देकर कहा कि झारखंड में भी हमें यह सुनिश्चित करना है कि विकास शहरों तक सीमित नहीं रहे; गांव-गांव तक किसान, आदिवासी समुदाय, छोटे उद्योग, महिला स्वरोजगार और शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी कवायद पहुंचे। हमें आत्मनिर्भर भारत के उस मा...