रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- पंतनगर, संवाददाता। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित 118वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट पहुंचे। उन्होंने इस दौरान कहा कि किसान प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। सांसद भट्ट ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय न केवल उत्तराखंड, बल्कि पूरे देश के किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यहां की तकनीकी उपलब्धियां और अनुसंधान कार्य किसानों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पंतनगर में विकसित नवीन तकनीकें और बीज देशभर के किसानों तक पहुंचकर कृषि क्षेत्र को नई दिशा दे रह...