गाजीपुर, अक्टूबर 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत बुधवार को एक निजी विद्यालय में भाजयुमो की ओर से भव्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री कौशलेंद्र सिंह पटेल ने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि देश के समृद्धि का संकल्प अब जन आंदोलन बन गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत लक्ष्यों के सफलता के लिए युवाओं की भागीदारी और भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रासंगिक है। विशिष्ट अतिथि भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने कहा कि भाजपा लक्ष्यों को हासिल करने के लिए राजनीति मे मूल्यों और सिद्धांतों से क...