कोडरमा, सितम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला कोडरमा के तत्वावधान में "आत्मनिर्भर भारत" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा झारखंड प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव उपस्थित हुईं। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री विजय यादव ने किया। मुख्य अतिथि मनोज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक संकल्प है, जो देश को आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। इस अवसर पर विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान ने गांवों से लेकर ...