बिजनौर, जनवरी 26 -- स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वदेशी स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में निकाली जा रही अंतर्राज्यीय स्वदेशी संकल्प यात्रा का सोमवार को हल्दौर में भव्य स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से होकर गुजर रही यह यात्रा स्वदेशी अपनाने, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण तथा राष्ट्र की शक्ति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। जानकारी के अनुसार यात्रा सोमवार को नगर के टाट मोहरा पर पहुंची। स्वदेशी वस्तुएं अपने पर जोर दिया। इसके पश्चात महाराणा प्रताप चौक पर नगर चेयरपर्सन के पति एवं वरिष्ठ समाजसेवी दीपक सैनी के नेतृत्व में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर यात्रा में शामिल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान प्रोफेसर ललित राजपूत, रघुराज सिंह नागर, अंकुर चंद्रा, हृदयेश चौहान, ...