फिरोजाबाद, अक्टूबर 9 -- सिरसागंज। भाजपा जिला इकाई द्वारा बुधवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत नगर पालिका परिषद के हॉल में सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं एमएलसी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि नया भारत गढ़ने का जनआंदोलन है, जो हर नागरिक को स्वावलंबन और विकास की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। एमएलसी विजय शिवहरे ने शुभारंभ करते हुए कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने को अर्थव्यवस्था और विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कदम माना। जीएसटी से व्यापारी और ग्राहक दोनों खुश हैं। इस सुधार को देश की आर्थिक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम मान रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की और उनके आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह न...